क्रेन से कुचलकर दस साल के बच्चे की मौत से कोहराम

क्रेन से कुचलकर दस साल के बच्चे की मौत से कोहराम
  • नाराज लोगों ने किया चक्काजाम, क्रेन के शीशे तोड़े
  • पीछे से टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ दोपहिया, पिता के सामने बेटे की गई जान
  • करीब एक किलोमीटर तक लगा जाम, मौके पर नहीं पहुंची पर्याप्त पुलिस फोर्स
  • एक घंटे बाद पहुंचे एसीपी भेलूपुर, तहरीर के आधार पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में दस वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार क्रेन ने पीछे से दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिस पर सवार पिता और पुत्र गाड़ी समेत अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के दौरान नियंत्रण खो चुका बालक इशफाक क्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बच्चे के पिता ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल इशफाक को आनन-फानन में ऑटो से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अस्पताल से सूचना मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। गुस्साए परिजनों ने सड़क किनारे खड़े क्रेन के पास पहुंचकर बच्चे के शव को क्रेन पर रख दिया और सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद न होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आक्रोशित लोगों ने जेसीबी के शीशे भी तोड़ दिए।

शव को सड़क पर रखकर किए गए चक्काजाम के कारण सुंदरपुर मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार हालात बेकाबू होते नजर आए, हालांकि कुछ समझदार लोगों की सूझबूझ से भीड़ को उग्र होने से रोका गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेन की रफ्तार काफी तेज थी और पीछे से टक्कर मारने के बाद चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से भागने की कोशिश में था, लेकिन लोगों ने उसे घेर लिया। घटना के करीब एक घंटे बाद एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। परिजन क्रेन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। 

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक इशफाक के परिजन मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में सुंदरपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और यातायात व्यवस्था को बहाल कराया गया।