वरुणा के तट पर लगी 'आप 'की तिरंगा शाखा
14 वें रविवार को भी आप ने चलाया नदी स्वच्छता अभियान
वाराणसी(रणभेरी): वाराणसी में वरुणा नदी के तट पर आम आदमी पार्टी ने रविवार प्रातः तिरंगा शाखा कार्यक्रम की शुरूआत की। आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष सेंगर, प्रभारी तिरंगा शाखा उत्तर प्रदेश थें। कार्यक्रम के प्रारंभ में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के संगठन निर्माण प्रभारी अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि आशुतोष सेंगर को अंगवस्त्र एवं शहीद भगत सिंह की अनुकृति वाली स्मृति चिह्न प्रदान किया। वहीं मनीष पाल ने प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आशुतोष सेंगर ने अपने संबोधन के माध्यम से सम्मिलित साथियों को प्रशिक्षित किया व शाखा लगाने के उद्देश्यों को बताया।
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की उत्कृष्ट कृत्यों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि तिरंगा शाखा के माध्यम से आम जनमानस में राष्ट्रीय भावना को जागृत करना व मूलभूत अधिकार के बारे में जन जन को बताना ही हमारा लक्ष्य है यह देश संविधान से चलेगा न किसी के फरमान से चलेगा। महात्मा गांधी के उच्च आदर्श मूल्य को चरितार्थ करते हुए आत्मसात करने के लिए संकल्प दिलाया। तिरंगा शाखा कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी जनों ने वरुणा नदी में व्याप्त प्रदूषण के विरुद्ध एक जुट होकर सफाई अभियान चलाया। आम आदमी पार्टी वाराणसी द्वारा निरंतर विगत 14 सप्ताह से वरुणा नदी की स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैलाश पटेल, मनीष गुप्ता, अखिलेश पांडेय, अजीत सिंह, आत्म प्रकाश पांडेय, घनश्याम पांडेय, सत्य प्रकाश, कन्हैया मिश्र, शारदा टंडन, गुलाब सिंह राठौर, महफूज हुसैन,अब्दुल रकीब (एडवोकेट), अरविंद यादव, वर्तिका बेनवंशी, मनीष पाल, चंद्रिका प्रसाद, मंजू पटेल, रोहित मौर्य, रोशन वारसी, आर ए राही, राहुल दिवेदी( एडवोकेट), अहिल्या, संतोष शर्मा, सक्षम सहगल, सगीर अहमद, आदर्श गुप्ता आदि लोग शामिल हुए।