लाठीचार्ज के विरोध में सीपी से मिलने पहुंचे कांग्रेसी, BLW प्रवेश मार्ग बंद किए जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

लाठीचार्ज के विरोध में सीपी से मिलने पहुंचे कांग्रेसी, BLW प्रवेश मार्ग बंद किए जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

वाराणसी (रणभेरी): रेलवे पुलिस द्वारा ककरमता उत्तरी में गांव में घुसकर महिलाओं पर लाठीचार्ज करने व पुलिस आरपीएफ द्वारा महिलाओं से अभद्रता बदतमीजी करने की कार्रवाई व जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया। कुछ दिन पूर्व डीएलडब्लू ककरमत्ता के पास रह रहे कुछ ग्रामीण और डीएलडब्लू प्रशासन के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था उसमें रेलवे पुलिस व स्थानीय नागरिकों के साथ जमकर बवाल हुआ था। कई लोगों के ऊपर मुकदमा हुआ था। उसी सब मामले को लेकर कांग्रेस के लोगों के साथ स्थानीय नागरिक पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे।