वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना: पति-पत्नी ने एक-दूसरे के लिए बनाया फंदा, आमने-सामने लटकते मिले शव

 वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना: पति-पत्नी ने एक-दूसरे के लिए बनाया फंदा, आमने-सामने लटकते मिले शव

वाराणसी (रणभेरी): चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुर्गावती गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां पति-पत्नी ने बंद कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव एक-दूसरे के आमने-सामने फंदे से लटकते मिले। घर में मौजूद मासूम बच्ची के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तो इस दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतकों की पहचान सनी देवल राजभर (26) और उसकी पत्नी चांदनी राजभर (25) के रूप में हुई है। दंपती अपनी दो बेटियों आदिति (7) और काजल (3)के साथ रहते थे। मंगलवार दोपहर जब बड़ी बेटी आदिति स्कूल से घर लौटी तो दरवाजा बाहर से खुला मिला। घर के भीतर माता-पिता नहीं दिखे। काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों नहीं मिले तो बच्ची रोने-चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो पति-पत्नी के शव फंदे से लटकते मिले।

सूचना मिलते ही सनी के चचेरे भाई ने चाकू से फंदा काटकर दोनों को नीचे उतारा। पास के अस्पताल से बुलाए गए डॉक्टर रामबली ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चौबेपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आवश्यक जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

परिजनों के अनुसार सनी देवल चाट-फुल्की और फास्ट फूड की दुकान लगाता था। उसके पिता शिवकुमार राजभर लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। परिवार का कहना है कि न तो किसी प्रकार का कर्ज था और न ही घरेलू विवाद। ऐसे में दंपती द्वारा उठाए गए इस कदम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

घटना के बाद सनी की मां तीजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, दोनों मासूम बेटियां अपने माता-पिता को खोने के सदमे से उबर नहीं पा रही हैं। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन घर का दरवाजा खुला होने जैसी परिस्थितियों को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।