प्रधानमंत्री के दौरे से पहले काशी पहुंचे सीएम योगी, अफसरों के साथ करेंगे मीटिंग

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी पहुंच गए। सीएम योगी यहां पीएम की जनसभा और लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रमों की तैयारियों की जमीनी हकीकत परख रहे हैं। शाम को जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर वे विकास परियोजनाओं की सूची को अंतिम रूप देंगे।
मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव के दर्शन भी करेंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल तक सभी तैयारियों का जायज़ा लेंगे। पीएम की जनसभा में आने वाले लगभग 80 हजार लोगों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी लेंगे।
जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर का विशाल पंडाल लगाया जा रहा है, लेकिन बारिश के कारण काम में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। इलाके में कीचड़ फैल गया है, जिससे मजदूरों को दिक्कत हो रही है। कीचड़ वाले स्थानों पर बालू का छिड़काव किया जा रहा है ताकि आवाजाही आसान हो सके। जनसभा स्थल के पास एक अस्थायी हेलिपैड भी तैयार किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। हर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, यातायात, पेयजल, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण जैसे तमाम पहलुओं को लेकर प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए हैं।