वाराणसी: दशाश्वमेध क्षेत्र में जर्जर मकान से ईंट गिरने पर हड़कंप, मीरघाट मार्ग एहतियातन बंद

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरघाट तिराहा स्थित एक अति प्राचीन जर्जर मकान से सोमवार को अचानक ईंटें गिरने से अफरातफरी मच गई। सुरक्षा की दृष्टि से तैनात विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मीरघाट जाने वाले मुख्य मार्ग को एहतियातन बंद कर दिया। इसके चलते विशालाक्षी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मकान मालिक रहते हैं बाहर
जानकारी के अनुसार, यह मकान (नंबर D 3/130) अरुण शर्मा का है, जिसमें शिवाला भी स्थित है। कई दशक पहले अरुण शर्मा अपने परिवार सहित हरियाणा शिफ्ट हो गए थे और तभी से मकान पर ताला बंद है। बीच-बीच में परिवार का कोई सदस्य देखरेख के लिए आता रहा है। वहीं, इस मकान की देखभाल की जिम्मेदारी सामने तेलवाली कोठी स्थित आरकेबीके परिवार पर भी बताई जाती है।
बारिश के बीच ईंटें गिरीं, सुरक्षा में अलर्ट
तेज बारिश के दौरान मकान से अचानक एक-दो ईंटें नीचे गिर पड़ीं। सामने चाय की दुकान चलाने वाले मोनू यादव ने इसकी सूचना तत्काल सुरक्षाकर्मियों को दी। स्थिति को गंभीर मानते हुए कंट्रोल रूम को खबर भेजी गई और मीरघाट मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। स्थानीय लोगों को आने-जाने के लिए डेढ़ मल गली वाले वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। हालांकि, गेट नंबर दो से होकर जाने वाला मार्ग फिलहाल चालू है।
हरियाणा से बुलाए गए मकान मालिक
स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर मकान गेट नंबर दो से मात्र दस कदम की दूरी पर स्थित है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रात में चौकी इंचार्ज अनुज मणि त्रिपाठी ने दिल्ली में रह रहे मकान मालिक अरुण शर्मा से संपर्क कर उन्हें तत्काल वाराणसी बुलाया।
प्रशासन से तकनीकी परीक्षण की मांग
क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मकान का तकनीकी परीक्षण कराया जाए और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए, ताकि संभावित अनहोनी को रोका जा सके।