वाराणसी: सोशल एक्टिविस्ट से ऑटो में अश्लील हरकत, FIR दर्ज करने की उठी मांग, बुजुर्ग ने महिला से ये पूछा

वाराणसी: सोशल एक्टिविस्ट से ऑटो में अश्लील हरकत, FIR दर्ज करने की उठी मांग, बुजुर्ग ने महिला से ये पूछा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में एक सोशल एक्टिविस्ट के साथ ऑटो में यात्रा के दौरान अश्लीलता का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑटो में बैठे एक बुजुर्ग ने पहले घूरना शुरू किया और फिर पैर से पैर टच करने लगा। इतना ही नहीं, उसने महिला से अश्लील बातें करते हुए होटल चलने की पेशकश की और दाम तक पूछ डाला।

मोबाइल कैमरे में कैद हुई हरकत

सोशल एक्टिविस्ट के मुताबिक, वह कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर पेट्रोल पंप से ऑटो पर बैठी थीं, तभी एक बुजुर्ग आकर साथ बैठ गया। थोड़ी दूरी पर जाते ही उसने अनुचित हरकतें शुरू कर दीं। महिला ने तुरंत अपना मोबाइल कैमरा ऑन कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कहा— “होटल चलने का कितना लोगी? मेरे पास 2 हजार का बजट है।” महिला के विरोध करने पर आरोपी रोने लगा और ऑटो से उतरकर भाग गया।

मदद को आगे नहीं आए लोग

एक्टिविस्ट का कहना है कि आसपास खड़े लोग भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आए। घटना का वीडियो उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को भी सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में चल रहे अवैध देह व्यापार की वजह से शरीफ लोग इस तरह की हरकतों का शिकार हो रहे हैं। एक्टिविस्ट ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और इस धंधे पर रोक नहीं लगाई, तो वह व्यापक आंदोलन करेंगी।

FIR दर्ज करने की मांग

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिकायत और वीडियो सबूत होने के बावजूद अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, जो घोर आपत्तिजनक है।

पुलिस का बयान

एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती ने शिकायत की है और वीडियो सौंपे हैं। पुलिस जांच कर रही है और आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।