काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा से हटाए गए 104 पुलिसकर्मी, नए पुलिसर्मी संभालेंगे सुरक्षा
![काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा से हटाए गए 104 पुलिसकर्मी, नए पुलिसर्मी संभालेंगे सुरक्षा](https://ranbheri.co.in/uploads/images/image_750x_6772499fa141f.jpg)
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में नए साल पर काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा नए पुलिसकर्मी संभालेंगे। जी हां विश्वनाथ मंदिर में वर्तमान समय में ड्यूटी पर तैनात 104 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। रविवार की देर रात ज्वाइंट सीपी एजिलरसन ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है। ये साल पर बाबा के भक्तों को गर्भगृह और स्पर्श दर्शन पर भी रोक रहेगी। इसमें दरोगाओं समेत हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं।
जेसीपी की ओर से सभी को ड्यूटी से तत्काल रवाना करने का निर्देश दिया गया है। इन सभी के स्थान पर जल्द ही नए पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे। मंदिर सुरक्षा में लगाए गए नए कर्मियों को थानों और पुलिस लाइन से मंदिर की शिफ्टवार ड्यूटी में भेजा जाएगा। वहीं बड़े पैमाने पर अचानक हुए तबादले चर्चा में हैं। इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की शिकायतें भी आई थीं, हालांकि गश्ती में केवल समय पूरा होने का हवाला दिया गया है।