वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा अब सभालेंगे नए मंडलायुक्त की कुर्सी
वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को वाराणसी के मंडलायुक्त के पद पर नियुक्त कर दिया गया। फिलहाल कौशल राज शर्मा के पास मंडलायुक्त की जिम्मेदारी के साथ ही जिलाधिकारी वाराणसी का भी अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। इस बाबत शासन ने आदेश जारी कर दिया है। अक्तूबर की शुरुआत में वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती दी गई। इसके बाद मंडलायुक्त के पद पर कौशलराज शर्मा की नियुक्ति की गई। अब वह शासन की ओर से अगली सूचना तक वाराणसी के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त दोनों पदों पर नियुक्त रहेंगे।
कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी और बेहद भरोसेमंद अफसर माना जाता है। वाराणसी जिलाधिकारी के रूप में लोकसभा चुनाव में कामकाज और पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में उन्हें सम्मान भी मिला। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशल राज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था।