Varanasi Gangrape: पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंची महिलाएं, बोलीं- आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए, पुलिस ने आधे रास्ते में रोककर लिया ज्ञापन

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दखल, एपवा के कार्यकर्ता ज्ञापन लेकर पीएम जनसंपर्क कार्यालय पहुंची। हाथ में बैनर पोस्टर लेकर महिलाएं कार्यालय की तरफ बढ़ी तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें आधे रास्ते पर ही रोक दिया। करीब 10 मिनट तक महिलाएं जिद करती रहीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। अंत में एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने महिलाओं से ज्ञापन लिया।
संगठन की महिलाओं ने कहा - हम सभी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के लोगों को तैनात कर दिया गया। हम अपने ही शहर के सांसद को ज्ञापन नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा- हमने यह मांग की है कि उस पीड़ित लड़की का सही तरीके से इलाज हो। पुलिस इस मामले में जांच कर और बचे हुए अन्य युवकों को गिरफ्तार करें और यह सुनिश्चित करें कि आगे से इस तरह की घटना नहीं होगी।
दरअसल, खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य आरोपों में उसकी मां की तहरीर के आधार पर सोमवार की सुबह लालपुर पांडेयपुर थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने देर रात तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भी भेज दिया है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गत 29 मार्च को घर से अपनी दोस्त के यहां गई थी। वापसी के दौरान रास्ते में उससे राज विश्वकर्मा मिला। राज उसे लंका स्थित अपने कैफे लेकर गया, जहां उसने रात भर उनकी बेटी के साथ गलत काम किया।