वाराणसी: कचहरी में कुर्सी, मेज टूटने से नाराज अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, जिला प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

वाराणसी: कचहरी में कुर्सी, मेज टूटने से नाराज अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, जिला प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कचहरी में सोमवार को कुर्सी, मेज टूटने से नाराज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमीन पर बस्ता रखकर काम कर रहे हैं। कचहरी में जिला पंचायत के सामने कुछ अधिवक्ताओं ने अपनी चौकी डाल रखी थी। वहां कुर्सी, मेज भी रखा था। हर दिन की तरह सोमवार सुबह जब अधिवक्ता पहुंचे तो देखा कि चौकी के साथ ही उनका कुर्सी,मेज सब तोड़ दिया गया था। जब कहीं से इसकी सही जानकारी नही मिली तो अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 फ़िलहाल घटना क्यों और किसने इसको अंजाम दिया यह तो नही पता चल पाया है। वही बताया जा रहा है कि चौकी रखने को लेकर भी कुछ अधिवक्ताओं,जिला प्रशासन में नोकझोंक हुई थी। वहीं सेंट्रल बार के महामंत्री बोले-अतिक्रमण की शिकायत कुछ अधिवक्ताओं ने की थी। सेंट्रल बार भवन और जिला पंचायत के सामने कुछ लोग अवैधानिक तरीके से सड़क पर ही चौकी, कुर्सी रख दिये थे। कार्यकारिणी ने भी इसे अवैध अतिक्रमण कहा था। इसके बाद इसकी शिकायत बार ने और जिला पंचायत ने भी जिला प्रशाशन से की थी। उसी क्रम में प्रशासन ने इसे हटा दिया। बार का इस घटना से कोई लेना देना नही है।