वाराणसी: डाफी विद्युत उपकेंद्र पर निविदा बिजली कर्मचारियों का धरना, 2 महीने से नहीं मिला वेतन

वाराणसी: डाफी विद्युत उपकेंद्र पर निविदा बिजली कर्मचारियों का धरना, 2 महीने से नहीं मिला वेतन

वाराणसी (रणभेरी):  वाराणसी के डाफी विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को निविदा बिजली कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले दो महीने से तनख्वाह नहीं मिली है, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। कई कर्मचारी उधार लेकर घर चला रहे हैं।

कर्मचारियों के अनुसार, समस्या की जड़ ऊर्जा जन शक्ति ऐप में तकनीकी खामी है। ऐप में उनकी आईडी नहीं बन पा रही है, जिसके चलते वे फेशियल अटेंडेंस नहीं लगा पा रहे। बिना अटेंडेंस के वेतन जारी नहीं हो रहा।

जेई ए.के. सोनकर ने बताया कि इस समस्या से उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता और कंपनी को कई बार मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे धरना जारी रखेंगे। फिलहाल दर्जनों कर्मचारी कार्य छोड़कर धरने पर बैठे हैं।