VARANASI: कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव जारी, 65 प्रत्याशियों के लिए 4 बजे तक होंगे मतदान
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा और पुख़्ता इंतजाम के बीच आज सुबह 10 बजे से मतदान जारी है। गहमागहमी के बीच अधिवक्ता हित में हर प्रत्याशी बेहतर कार्य करने का दावा कर रहा है। सभी अपने लिए वोट और सपोर्ट मांग रहे है। हर प्रत्याशी अधिवक्ता हित में पहले पायदान पर खड़ा होने की बात कह रहा है। वाराणसी समेत अन्य जिलों के मतदाता सेंट्रल बार अध्यक्ष और महामंत्री समेत नई टीम चुनेंगे। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर 9 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं प्रबंध समिति के 6 सदस्यों के लिए 15 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।
बार एसोसिएशन भवन में 7157 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 4715 आजीवन और 2442 पुराने सदस्य है। मतदान के लिए 120 बूथ और 17 मतपत्र टेबल लगाए गए हैं। मतदान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना 22 दिसंबर को होगी। दोपहर 12 बजे तक लगभग 2000 से अधिक मतदाता ने मत डाले।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विजय नरायन सिंह (लल्लू बाबू) ने बताया अध्यक्ष और महामंत्री समेत 14 पदों पर 65 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में 7157 मतदाताओं के लिए 60 सहायक चुनाव अधिकारी को लगाया गया है। एसोसिएशन भवन के भूतल पर आजीवन सदस्य और प्रथम तल पर साधारण सदस्य मत डालेंगे,सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। कचहरी परिसर में मतपत्र प्राप्त करने के लिए 17 टेबल बनाए गए हैं। इनमें साधारण सदस्यों के लिए छह और आजीवन सदस्यों के लिए 11 टेबल हैं। 1-6 तक साधारण और 7 से 17 तक आजीवन सदस्यों के लिए आरक्षित हैं।
मतदान के लिए पहुंचने वाले अधिवक्ताओं को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की ओर से जारी सीओपी कार्ड या प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। कागजातों की जांच के बाद मतपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसके बाद वोटर एसोसिएशन के सभागार में प्रवेश कर रहे हैं।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि मतदान के समय मतपत्र का फोटो लेना मना है। फोटो लेते पकड़े जाने पर मतपत्र निरस्त कर दिया जाएगा। बाहरी व्यक्तियों का परिसर में चुनाव प्रचार प्रसार करने पर रोक है। बाहरी व्यक्ति को ऐसा किए जानें पर उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि आज चुनाव के बाद 22 दिसंबर को मतगणना होगी।