Varanasi : सेफ्टी टैंक में गिरने से कारपेंटर की मौत
(रणभेरी): वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा दक्षिणी के भीटा स्थित मकान में शनिवार को काम करते समय निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गिरने से कारपेंटर की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंदवा दक्षिणी निवासी बैंक कर्मी श्रीराम यादव के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। किरहिया निवासी कारपेंटर पप्पू विश्वकर्मा (46) अपने एक हेल्पर के साथ उनके मकान में काम कर रहा था। शाम के समय काम से खाली होने के बाद हेल्पर सामान समेटने लगा और पप्पू हाथ धो रहा था। उसी दौरान पप्पू का पैर फिसला और वह सेप्टिक टैंक में गिर गया।
इसके साथ ही टैंक के ऊपर एक प्लाई भी गिर गई। इस वजह से टैंक का मुंह ऊपर से ढक गया। उधर, हेल्पर बाहर जाकर पप्पू को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर उसे लगा कि पप्पू घर चला गया है। जब टाइल्स लगाने वाले मजदूरों ने प्लाई हटाई तो टैंक में पप्पू का शव दिखा। मडुआडीह एसओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कारपेंरटर काम करते वक्त सेफ्टी टैंक में गिर गया। सिर में चोट आने की वजह से मौत हो गई। घर मे लगे सीसीटीवी में उसके गिरने की घटना रिकॉर्ड हो गई है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Click Here To See More