वाराणसी में मासूम के साथ दरिंदगी: पुलिस फायरिंग में आरोपी घायल, लोगों में आक्रोश
वाराणसी (रणभेरी): लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पांडेपुर चौकी अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पांच साल की मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है।
पीड़िता के पिता मजदूरी करने मुगलसराय गए हुए थे। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी गायब है। तुरंत उन्होंने नजदीकी लालपुर थाना के पांडेपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच में यह पता चला कि बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लमही क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी करन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में करन के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गया। उसे तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्ची के साथ हुई घटना की सूचना शाम के समय मिली थी। पुलिस और क्राइम टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस पर गोली चलाने तक की घटना सामने आई।
समाजसेवी सीमा चौधरी ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि शहर में देव दीपावली का प्रकाश चारों ओर फैल रहा है, लेकिन इसके बीच मासूम बच्चियों के साथ अंधकार फैलाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े सुरक्षा संदेश के बावजूद ऐसी घटनाएँ कैसे हो रही हैं।
कृपया दिए गए विषय या लेख की आत्मा, भाव, उद्देश्य और शैली को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावशाली, आकर्षक और भावनात्मक गहराई लिए हुए शीर्षक सुझाएं। जो पाठकों को तुरंत आकर्षित करे और पूरे लेख के भाव को समेट ले"











