लोलार्क षष्ठी पर्व : वाराणसी में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

लोलार्क षष्ठी पर्व : वाराणसी में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

वाराणसी (रणभेरी): संतान सुख की कामना से मनाए जाने वाले लोलार्क षष्ठी पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं। गुरुवार दोपहर 2 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक यातायात डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

नो व्हीकल जोन घोषित

यातायात पुलिस ने पांच प्रमुख मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया है—

बैंक ऑफ बड़ौदा से अस्सी चौराहा

नगवा चौराहा से रविदास घाट

पद्मश्री चौराहा से अस्सी चौराहा

शिवाला चौराहा से अस्सी चौराहा

ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा व सोनारपुरा से अस्सी चौराहा

गोदौलिया चौराहा से सोनारपुरा

इन क्षेत्रों में एंबुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड, बीमार व दिव्यांग और असहाय व्यक्तियों के वाहन को छूट दी गई है।

रूट डायवर्जन

  • बैंक ऑफ बड़ौदा मार्ग से आने वाले वाहन अस्सी चौराहे नहीं जा सकेंगे, इन्हें पद्मश्री चौराहे व रविदास गेट रोड की ओर भेजा जाएगा।
  • नगवा चौराहा से आने वाले वाहन अस्सी घाट नहीं जाएंगे, इन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर व रविदास गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • पद्मश्री चौराहा से अस्सी की ओर जाने वाले वाहन ब्राडवे होटल व दुर्गाकुंड की तरफ भेजे जाएंगे।
  • शिवाला मोड़ से आने वाले वाहन अस्सी नहीं जा पाएंगे, इन्हें ब्राडवे तिराहा व पद्मश्री चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

लोलार्क कुंड पर जुटी भीड़

पर्व के मद्देनज़र बुधवार शाम से ही लोलार्क कुंड में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। गुरुवार को कतारें और लंबी हो गईं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए कुंड तक जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।

रवींद्रपुरी में धार्मिक आयोजन

लोलार्क षष्ठी के अवसर पर रवींद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल पर भी पर्व का आयोजन होगा। यहां देश-विदेश से आए अघोरी अनुयायी बाबा कीनाराम व अन्य संतों की समाधि पर पूजन-अर्चन करेंगे और अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दर्शन करेंगे।प्रशासन का कहना है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित व व्यवस्थित माहौल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है।