बोरवेल में गिरने से गई बच्चे की जान: तीन इंजीनियर की मिली लापरवाही, होगी कानूनी कार्रवाई
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बिंदा गांव में जल निगम द्वारा खोदवाए गए बोरवेल में गिरने से हुई 13 साल के किशोर अनिकेत की मौत मामले में अभियंताओं पर गाज गिरी है। ये त्वरित कार्रवाई घटना के फौरन बाद कलेक्टर कौशल राज शर्मा के निर्देश पर हुई जांच की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। ये जांच एसडीएम पिंडरा ने की है। इस प्रकार स्पष्ट तौर से जल निगम की प्रियंका यादव, अवर अभियंता, विद्युत यांत्रिक खण्ड कार्यालय निर्माण खण्ड ग्रामीण, वाराणसी एवं L&T के बीपी रघुबंशी, प्रोजेक्ट मैनेजर तथा रवि कुमार साईट इंजीनियर की लापरवाही पाई गई। इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए कलेक्टर की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई होगी। L&T तथा एक्सईअन जल निगम ग्रामीण से सभी जल परियोजनाओं के बोरवेल की सुरक्षा करने का प्रमाण पत्र भी मांगा गया है।