महामहिम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज
सीपी और डीएम ने दशाश्वमेध घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
वाराणसी (रणभेरी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 फरवरी को बनारस आ रही है। महामहिम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही गंगा आरती में शामिल होंगी और क्रूज से घाटों की भव्यता निहारेंगी। इसको देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मातहतों के साथ दशाश्वमेध घाट सहित अन्य घाटों का जायजा लिया। गोदौलिया से घाट के मार्ग से अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। आरती की प्रतिकिया के संदर्भ में गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा व महासचिव हनुमान यादव से वार्ता किया। कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सीपी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय, एडीसीपी काशी राजेश कुमार पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।