समय से परीक्षा की सूचना न मिलने पर हरिश्चंद्र कॉलेज में छात्रों का हंगामा

समय से परीक्षा की सूचना न मिलने पर हरिश्चंद्र कॉलेज में छात्रों का हंगामा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में गुरुवार को बीबीए के छात्रों ने विद्यालय में पहुंचकर हंगामा करना शुरू किया। छात्रों का हंगामा देखकर विद्यालय प्रशासन ने इस बात की सूचना चोलापुर पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी मौजूद हुए। छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन ने बीबीए के इकोनॉमिक्स विषय के छात्रों की परीक्षा का समय व्हाट्सएप ग्रुप पर 9:56 पर डाला था। पांच मिनट के भीतर काशी विद्यापीठ परीक्षा होनी थी। समय कम होने से छात्र नहीं पहुंच पाए। दिसंबर में परीक्षा कराई गई थी व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना मिलने पर लगभग आधे छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए आधे छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए।

इस बात का छात्रों ने विरोध किया। गुरुवार को छात्र जब महाविद्यालय पहुंचे तो छात्रों को विद्यालय प्रशासन ने कहा कि बैक पेपर कराया जाएगा।  छात्रों ने कहा कि बैक पेपर हम लोग नहीं देंगे। प्रशासन की लापरवाही है समय से सूचना नहीं जारी की गई। इस संबंध में डॉ अभिजीत डायरेक्टर हरिश्चंद्र महाविद्यालय ने बताया कि बीबीए की परीक्षा दिसंबर में हुई थी। काशी विद्यापीठ में परीक्षा कराई जानी थी। परीक्षा का समय देर से मिलने की वजह से छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप में परीक्षा का समय देते हुए सूचना दी गई।छात्रों का कहना था कि समय कम होने की वजह से विद्यालय परीक्षा के लिए नहीं पहुंचे छात्र बैक पेपर को तैयार नहीं है। काशी विद्यापीठ से रिएग्जाम की बात कर छात्रों को परीक्षा दिलाया जायेगा।