UP: बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, ऊर्जा मंत्री ने समझौते की सभी बातें लागू कराने का दिया आश्वासन
वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मियों की हड़ताल 64 घंटे बाद खत्म हो गई है। संघर्ष समिति ने आंदोलन को वापस ले लिया है। ऊर्जा मंत्री के साथ आज की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया। अब प्रदेशभर में बिजली कर्मी काम पर लौटेंगे। बैठक में इस बात की घोषणा समित के नेता शैलेन्द्र दुबे ने की है। प्रदेश में जहां जहां भी विद्युत व्यवस्था चरमराई है वहां आज से ही बिजली व्यवस्था बहाल होने लगेगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को भी आश्वासन दिया है कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियो के खिलाफ की गई संपूर्ण कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देशित भी किया है। अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में चाहे एफआईआर हो, निलंबन हो या अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई की गई हो, इसे शीघ्र ही वापस लिया जाएगा। संघर्ष के अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए आने वाले समय में वार्ता के माध्यम से हल किया जायेगा।