प्रयागराज: ग्रहदोष खत्म करने के लिए दादा ने अपने पोते की दी बलि, हाथ-पैर, धड़ काटकर किए अलग, बोला- तांत्रिक ने कहा था

प्रयागराज: ग्रहदोष खत्म करने के लिए दादा ने अपने पोते की दी बलि, हाथ-पैर, धड़ काटकर किए अलग, बोला- तांत्रिक ने कहा था

(रणभेरी):  प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को मिला क्षत-विक्षत शव 11वीं कक्षा के छात्र का निकला। मृतक की पहचान करेली के सदियापुर निवासी 17 वर्षीय पीयूष उर्फ यश के रूप में हुई। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस जघन्य हत्याकांड को पीयूष के ही रिश्ते के दादा शरण सिंह ने अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला मंगलवार शाम करीब चार बजे सामने आया, जब लवायन कुरिया गांव में एक स्कूटी सवार युवक पॉलिथीन में लिपटा शव फेंककर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि स्कूटी सदियापुर गुरुद्वारे के पास रहने वाले शरण सिंह की थी, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।

इसी बीच सुरागरशी में यह तथ्य सामने आया कि शरण सिंह के भतीजे का बेटा पीयूष सुबह से लापता था। उसकी मां कामिनी ने बताया कि बेटा सुबह 8:30 बजे स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन वहां पहुंचा ही नहीं। दोपहर तक घर नहीं लौटने पर तलाश शुरू हुई।

पुलिस ने जब शरण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर छात्र का कटा हुआ सिर और हाथ-पैर भी बरामद कर लिए गए।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अवाक हैं कि रिश्ते में दादा लगने वाला शख्स ही इतनी निर्मम वारदात को अंजाम दे सकता है।