शरद पवार के बाद जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

शरद पवार के बाद जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

(रणभेरी): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शरद पवार से फैसले को वापस लेने की मांग की। इस बीच शरद पवार पार्टी पदाधिकारियों से मिलने के लिए यशवंतराव चव्हाण सेंटर पहुंचे, लेकिन इस बीच जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने अपना पद छोड़ दिया है। वहीं पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी एनसीपी से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद एनसीपी फूट की कगार पर आ गई है। कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। पार्टी के विधायक अनिल पाटिल ने भी अपना त्यागपत्र शरद पवार को भेज दिया है। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा शरद पवार को भेज दिया है। पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की पवार की घोषणा के बाद ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

कई ने काम पर न लौटने का किया ऐलान

जयंत पाटिल, जितेंद्र अवध, अनिल देशमुख, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अंकुश काकड़े, हसन मुश्रीफ समेत तमाम नेताओं ने फैसला वापस लेने की अपील की। एनसीपी के कई पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक शरद पवार अपने रिटायरमेंट के फैसले को नहीं बदलते तब तक हम किसी पद पर काम नहीं करेंगे। एनसीपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पवार साहब हमारे नेता हैं। धाराशिव जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने स्टैंड लिया है कि हमारे पिता एक हैं, इसलिए हम अपने पिता को नहीं बदल सकते। साथ ही पृथ्वीराज अंधाले ने जानकारी दी है कि एनसीपी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।