विद्यापीठ के छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर जड़ा ताला
(रणभेरी) वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया में विलंब को लेकर सोमवार को प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही छात्रों ने कार्यालय का सारा काम बंद करा दिया है। माइग्रेशन, रशीद, जैसे सारे कामों को रोक दिया गया। छात्रों का कहना है कि दिसंबर का महीना आ गया लेकिन अभी तक काउंसिलिंग हो रही है। जब हाल ऐसा है तो छात्र कब परीक्षा की तैयारी करेंगे और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता क्या होगी?