कल बनारस आ सकते हैं केंद्रीय रेल मंत्री, विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण

कल बनारस आ सकते हैं केंद्रीय रेल मंत्री, विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण

वाराणसी (रणभेरी): केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ सकते हैं। वे वाराणसी (कैंट), बनारस, वाराणसी सिटी और काशी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा वह रेलवे के मंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक कर सकते हैं। हालांकि अभी तक उनके आने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बुधवार को मंडल कार्यालय में अधिकारी तैयारी में जुटे नजर आए। वाराणसी (कैंट) के पार्सल रूम के बाहर सफाई किए जाने के साथ ही चूने का छिड़काव किया गया।

वाराणसी सिटी और काशी रेलवे स्टेशन पर भी साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। सम्भावित कार्यक्रम के अनुसार रेल मंत्री 4 नवंबर की शाम विमान से पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे कैंट स्टेशन आएंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। वह गंगा आरती में भी शामिल होंगे। बरेका स्थित गेस्ट हाउस में उनके रात्रि विश्राम का प्रबंध किया गया है।  साथ ही विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद रेलमंत्री स्पेशल ट्रेन से रायबरेली प्रस्थान करेंगे।