काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव को अर्पित किया अन्नकूट का भोग, जयकारों से गूंज रहा मंदिर प्रांगण
![काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव को अर्पित किया अन्नकूट का भोग, जयकारों से गूंज रहा मंदिर प्रांगण](https://ranbheri.co.in/uploads/images/image_750x_676bbdb2bfc14.jpg)
वाराणसी (रणभेरी): काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव को भक्तों ने अन्नकूट का भोग अर्पित किया। भोर में गंगा स्नान कराने के बाद नूतन वस्त्र और रजत मुखौटा धारण कराया गया। सविधि पूजन-अर्चन के बाद बाबा का कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने काल भैरव का दर्शन पूजन किया। साथ इस शुभ अवसर पर बाबा को मलइयों के साथ 56 प्रकार का भोग अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बाबा की पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर के महंत पंडित राजेश मिश्रा ने बताया कि बाबा के खप्पर को कारन से भरकर भोग का विधान पूरा किया गया। बाबा का दर्शन कर उन्हें मदिरा और फल-फूल चढ़ाया है। अब आज रात भर बाबा काल भैरव का मंदिर रंग-बिरंगे झालरों और लाइटों से सजाकर तैयार कर दिया गया है।
बाबा काल भैरव मंदिर के महंत पंडित वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बाबा काल भैरव के जन्म यानी कि काल भैरव अष्टमी के ठीक सवा महीने बाद अन्नकूट समारोह मनाया जाता है। पंडित वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज आधी रात बाबा की प्रतिमा को गंगा स्नान कराने के बाद नया कपड़ा और चांदी का मुखौटा धारण कराया गया। इसके बाद बाबा काल भैरव का दिव्य श्रृंगार किया गया। 4 बजे तक बाबा की श्रृंगार आरती की गई।