ट्रेन हादसे में 21 साल की छात्रा के दोनों पैर कट गए, पिता भी घायल, मार्मिक तस्वीर देख कांप गया कलेजा

(रणभेरी): हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की 21 वर्षीय फूलमाला ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान ट्रेन से गिरने के कारण उसके दोनों पैर कट गए। फूलमाला अपने पिता रमेश चंद्र के साथ दादरी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के बाद दोनों स्पेशल ट्रेन से लौट रहे थे। ट्रेन में उल्टी महसूस करने पर वह गेट के पास खड़ी हुई, अचानक संतुलन खोकर ट्रेन से गिर पड़ी।
फूलमाला के गिरते ही पिता ने भी उसके पीछे छलांग लगाई, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि पिता और बेटी दोनों लहूलुहान थे। चोटों के बावजूद फूलमाला ने पिता की स्थिति को देखकर अपना दर्द भूलकर बार-बार उनके इलाज की मांग की।
घटना के बाद दोनों को अलीगढ़ स्टेशन पर लाकर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार फूलमाला का एक पैर पूरी तरह कट चुका है, जबकि दूसरा भी गंभीर रूप से घायल है। पिता रमेश चंद्र का भी इलाज जारी है। फूलमाला पिछले साल स्नातक कर चुकी है और दो महीने पहले आरपीएफ में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया था।