राजातालाब में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर दो अलग अलग लोगों की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गाँव निवासी 40 वर्षीय कुर्बान अली अपने मित्र के लड़के की शादी का कार्ड बांटकर वाराणसी से बीती रात अपने घर आ रहा था कि तभी एचडीएफसी बैंक कचनार के पास खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसा जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी,मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया आनन फानन में परिजन घटना स्थल पहुँचे और पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है, और ट्रक को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी है।
मृतक तीन भाई में तीसरे नम्बर का था, मृतक के पास एक पुत्र व एक पुत्री है,पत्नी शबनम का रो-रोकर बुरा हाल, मृतक का कचनार में जूता-चप्पल का दुकान है और जूता चप्पल का कारोबारी था। वही दूसरी तरफ राजातालाब थाना क्षेत्र के हरदत्तपुर-टोडरपुर के मध्य नक्कूपुर रुदौली थाना चुनार जनपद मिजार्पुर निवासी 35 वर्षीय सुशील सिंह पटेल की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव सहित बाइक को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को दी। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन थाना राजातालाब पहुँचे और रोने बिलखने लगे। मृतक चार भाई में पहले नम्बर का था, वह पेंटर का कार्य करता था। मृतक की शादी रोहनिया के पतेरवा गाँव मे हुआ था। मृतक सुशील को एक पुत्र है। चर्चा था कि सुशील वाल पेंटिंग का ठीकेदारी करता था। मजदूरों को रखकर काम करवाता था। किसी साइट से उसे पैसा मिला था जो कहीं गिर गया। इसकी जानकारी वह घर पर दिया था। वह घर से बिना बताए निकल गया। वही इस बाबत थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष ने कहा कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। वाहन कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की जा रही है।