"काशी मेरा दूसरा घर है", मिर्जापुर वेब सीरीज की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी पहुंचीं वाराणसी, अस्सी घाट पर की गंगा आरती

वाराणसी (रणभेरी): वेब सीरीज मिर्जापुर में ‘गोलू गुप्ता’ का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी मंगलवार को काशी पहुंचीं। उन्होंने अस्सी घाट पर गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा का पूजन किया। श्वेता ने कहा, “यह शहर मुझे हमेशा बुलाता है। यहां के लोग, यहां का खाना और जो प्यार मुझे मिला है, उसके लिए मैं बार-बार आती हूं। काशी मेरा दूसरा घर है।”
मिर्जापुर-4 की शूटिंग शुरू
श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने मिर्जापुर के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। वह अपनी लोकप्रिय भूमिका गजगामिनी ‘गोलू’ गुप्ता के रूप में फिर नजर आएंगी। श्वेता ने कहा कि सीरीज की सफलता और शुभ शुरुआत के लिए वह मां गंगा का आशीर्वाद लेने काशी आई हैं।
वाराणसी से गहरा जुड़ाव
अभिनेत्री ने बताया कि उनके करियर के कई अहम प्रोजेक्ट वाराणसी से जुड़े रहे हैं। नीरज घायवान की फिल्म मसान, वेब शो एस्केप लाइव और कालकूट सभी का रिश्ता बनारस से रहा है। श्वेता ने कहा, “यह शहर मुझे हमेशा खींच लाता है। यहां के लोग और उनका स्नेह मुझे बहुत अपनापन देते हैं।”उन्होंने बताया कि उनके फिटनेस ट्रेनर त्रिदेव पांडे भी बनारस के ही हैं।