काशी में बाबा लाट भैरव विवाहोत्सव आज से शुरू, 7 सितंबर को सुबह निकलेगी बरात

वाराणसी (रणभेरी): काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का पांच दिवसीय विवाहोत्सव गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है। पहले दिन शाम पांच बजे तिलकोत्सव का आयोजन होगा। यह शोभायात्रा कज्जाकपुरा स्थित बाबा लाट भैरव मंदिर से शुरू होकर विशेश्वरगंज स्थित शीतला माता मंदिर तक जाएगी। तिलक समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद रोहित जायसवाल बाबा का तिलक चढ़ाएंगे।
समिति के प्रबंधक शिवम अग्रहरि ने बताया कि इस बार सात सितंबर को बाबा की बरात विशेष बदलाव के साथ निकलेगी। चंद्रग्रहण के कारण रात में बरात निकालने की जगह सुबह छह बजे बसंत सिंह राठौर के निवास (इन्ना माई की गली, विशेश्वरगंज) से शोभायात्रा आरंभ होगी। बरात का शुभारंभ विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी करेंगे।
इस बार करीब दो किमी लंबी यह शोभायात्रा पूर्व की तरह 10 घंटे तक न चलकर मात्र चार घंटे में पूरी कर ली जाएगी। सूतक काल से पहले ही विवाह संबंधी सभी अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे। इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। श्रद्धालु दोपहर 12 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
विवाहोत्सव को लेकर कपाल मोचन कुंड की सफाई, मंदिर परिसर की रंगाई-पुताई और आकर्षक सजावट पूरी कर ली गई है। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।