उद्यमियों ने बिजली कनेक्शन काटने पर जताई नाराजगी

उद्यमियों ने बिजली कनेक्शन काटने पर जताई नाराजगी

वाराणसी(रणभेरी सं.): रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से भिखारीपुर स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान दीपावली बाद फैक्ट्रियों के खुलते ही बिजली बिल बकाया के नाम पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। वहीं औद्योगिक क्षेत्र में 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इसके अभाव में उद्यमियों को लोड बढ़ाने या नए कनेक्शन लेने में असुविधा हो रही है। पूर्व की जमा सिक्योरिटी राशि पर पिछले कई वर्षों से ब्याज भी नहीं मिला है। इसे तत्काल दिलवाया जाए।

महामंत्री सतीश गुप्ता ने रामनगर फेज दो के समस्त बिजली के पोल के तारो को ऊपर करवाने की मांग की। बताया कि औद्योगिक क्षेत्र मे सीसी रोड बनने के उपरांत ट्रकों को फैक्टरियों के अन्दर ले जाने पर तार नीचे होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उद्यमियों ने बिजली कनेक्शन काटने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।