छत्तीसगढ़ का वीडियो वाराणसी का बताकर पोस्ट करने पर दो अकाउंट्स पर मुकदमा

छत्तीसगढ़ का वीडियो वाराणसी का बताकर पोस्ट करने पर दो अकाउंट्स पर मुकदमा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भ्रामक पोस्ट करने के मामले में दो अलग-अलग अकाउंट्स पर मुकदमा दर्ज किया है। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे से जुड़ा है।

सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे की तहरीर पर कार्रवाई की गई। दरअसल, @sheetal2242 (डॉ. शीतल यादव) नामक ट्रस्टेड अकाउंट से 26 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया गया कि वाराणसी के 800 करोड़ की लागत से बने 4 किलोमीटर लंबे रोपवे का उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर नीचे गिर गया और इसमें भाजपा नेता भी घायल हुए। पुलिस जांच में पता चला कि यह वीडियो वाराणसी का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में हुए हादसे का है।

इसी तरह @ashokdanoda नामक X हैंडल से भी यही वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें लिखा गया – “हादसा हुआ छत्तीसगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में… लेकिन सोशल मीडिया की ताक़त देखिए – बनारस का नाम जोड़ते ही भावनाएं बह निकलीं।” दोनों अकाउंट्स पर बीएनएस की धारा 356 और 353(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है।\

एफआईआर दर्ज होते ही डॉ. शीतल यादव ने अपने अकाउंट से माफी मांगते हुए लिखा – “बिना जांच-पड़ताल के वीडियो पोस्ट किया गया। यह वाराणसी का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की घटना है। इससे जिनकी भावनाएं आहत हुईं, उनसे क्षमा चाहती हूं।” इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पोस्ट को डिलीट कर दिया।