बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सनसनी : युवक ने टैक्सी ड्राइवर पर चाकू से हमला करने की कोशिश, CISF ने दबोचा
(रणभेरी): बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार देर रात एक युवक द्वारा टैक्सी चालक पर चाकू से हमला करने की कोशिश से अफरा-तफरी मच गई। घटना टर्मिनल-1 के प्रवेश द्वार पर हुई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में आरोपी युवक सोहेल अहमद तेज़ी से टैक्सी चालक की ओर लपकते हुए और हमला करने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है। इस अचानक हमले से यात्रियों और अन्य लोगों में दहशत फैल गई और लोग घबराकर भागने लगे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तैनात CISF के एएसआई सुनील कुमार और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की। जवानों ने दौड़कर हमलावर को जमीन पर गिराया, उसके हाथ से चाकू छीन लिया और उसे काबू में कर लिया। CISF की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बाद में संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
टैक्सी ड्राइवरों से विवाद बना हमले की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी की पहले टैक्सी चालकों से किसी बात को लेकर बहस और विवाद हुआ था। उसी गुस्से में वह चाकू लेकर वापस लौट आया और हमला करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मामला सिर्फ झगड़े तक सीमित था या इसके पीछे कोई और गहरी वजह भी छिपी है।
आरोपी एयरपोर्ट तक चाकू लेकर कैसे पहुंचा?
जांच का सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी इतना बड़ा चाकू एयरपोर्ट परिसर के पास तक लेकर कैसे पहुंच गया। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चाकू कहां से खरीदा गया, उसे एयरपोर्ट तक लाने की योजना क्या थी और उसकी वास्तविक मंशा क्या थी। इसके लिए पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड, पेशे और हाल के व्यवहार की विस्तार से जांच कर रही है।
आरोपी सोहेल अहमद के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है और सुरक्षा एजेंसियां भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं।











