जुमे की नमाज मद्देनज़र मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन अलर्ट
वाराणसी (रणभेरी): ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की चल रही सुनवाई के बीच एक बार फिर से जुमा की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। आज वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के दिशा निर्देशन में पुलिस अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है। सुबह से ही मुस्लिम बहुल और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की गयी। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक चौक, प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध ने पुलिस फ़ोर्स और पीएसी बल के साथ फुट पेट्रोलिंग दालमंडी, कपड़ा मार्केट, गोदौलिया, गिरजाघर चौराहे तक की। ज्ञानवापी मस्जिद के पास भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं अग्नीपथ का विरोध कर रहे युवाओं के भारत बंद को लेकर भी स्टेशनों पर सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगेहबानी भी की जा रही है।