Train Running Late: कोहरा बना मुसीबत, कई ट्रेनें हुई लेट, यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ा सामना
वाराणसी (रणभेरी): कड़ाके ठंड और कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके चलते कई ट्रेनें देरी (Train Late) से चल रही हैं और 274 ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled Today) कर दिया गया है। शनिवार को देश की सबसे तेज दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट से आईं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली से कैंट दोपहर दो बजे पहुंचने वाली देश की सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस 26 मिनट देर से आई। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर तीन बजे की जगह 3:15 बजे रवाना हुई। इसी तरह डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस दस घंटे, डाउन पंजाब मेल आठ घंटे, गंगा सतलुज एक्सप्रेस करीब साढ़े छह घंटे, कोलकाता एक्सप्रेस पांच घंटे, दून एक्सप्रेस तीन घंटे 10 मिनट, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस चार घंटे देर से आई। जबकि बनारस स्टेशन से आने वाली कामायनी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंची।