सांस्कृतिक समारोह के साथ संपन्न हुआ अघोरेश्वर महाप्रभु का जन्मोत्सव

कार्यक्रम में अघोरेश्वर महाप्रभु के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया
वाराणसी (रणभेरी): अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान, वाराणसी के तत्वावधान में तथा माँ मैत्रायिणी योगिनी स्मारक स्थल, गुण्डी के सौजन्य से विश्वविख्यात संत और अघोर परंपरा के महान संवाहक बाबा अवधूत भगवान राम जी अघोरेश्वर महाप्रभु का जन्मोत्सव समारोह 11-12 सितंबर को भव्य रूप से संपन्न हुआ। पहले दिन सुबह से ही गुण्डी ग्राम स्थित माँ मैत्रायिणी योगिनी स्मारक स्थल पर पूजा-पाठ, आरती और प्रसाद वितरण का क्रम चला, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इसके साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के लगभग 500 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। साथ ही, ब्लड डोनेशन कैंप में 10-12 लोगों ने रक्तदान किया।
दूसरे दिन सुबह जन्मस्थली की साफ-सफाई के बाद भक्तों की टोली गंगाजी पहुंची, जहाँ स्नान और ध्यान-धारणा के पश्चात एक प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। इसके बाद पूजा, हवन, आरती और प्रसाद ग्रहण की धार्मिक परंपराएं संपन्न हुईं। दोपहर में माँ मैत्रायिणी योगिनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुण्डी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बच्चों ने सामाजिक सरोकारों पर आधारित गीत-संगीत और प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया, वहीं प्रसिद्ध गायकों ने अपनी प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके अतिरिक्त “अघोर परंपरा और अघोरेश्वर महाप्रभु की प्रासंगिकता” विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने समाज और अध्यात्म में अघोरेश्वर के योगदान का उल्लेख किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आभार ज्ञापन के साथ अघोरेश्वर जन्मोत्सव समारोह-2025 का समापन हुआ। ज्ञात हो कि अघोरेश्वर महाप्रभु बाबा अवधूत भगवान राम जी का जन्म 12 सितंबर 1937 को भोजपुर जिले के ग्राम गुण्डी में हुआ था।