वाराणसी के रामनगर में दर्दनाक हादसा, गंगा में समाए दो किशोर

वाराणसी के रामनगर में दर्दनाक हादसा,  गंगा में समाए दो किशोर

वाराणसी (रणभेरी): रामनगर क्षेत्र में गुरुवार को गंगा नदी में स्नान करने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की खोजबीन के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार, थाना रामनगर क्षेत्र के डोमरी के सामने गंगा घाट पर तीन किशोर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल (17) और अमान (17) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देख उनका तीसरा साथी मोहम्मद आतिफ शोर मचाने लगा।

शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों किशोर गंगा की तेज धारा में समा चुके थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया गया। गोताखोर सनी, अजय और सोनू ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव बरामद किए।