वाराणसी में 15 फरवरी से होगी ‘काशी तमिल संगमम 3.0’ की शुरुआत, आयोजन में हिस्सा लेने आ सकते हैं सीएम योगी

 वाराणसी में 15 फरवरी से होगी ‘काशी तमिल संगमम 3.0’ की शुरुआत, आयोजन में हिस्सा लेने आ सकते हैं सीएम योगी

वाराणसी (रणभेरी): काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का आगाज शनिवार  से हो रहा है। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के करने की संभावना है। नमो घाट पर 15 फरवरी से होने वाले 10 दिनी आयोजन में लेखकों, शिक्षकों और छात्रों का पहला जत्था गुरुवार को चेन्नई से ट्रेन से रवाना हो चुका है।  ये जानकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पत्रकारों को दीं। 

साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति को एक मंच पर लाने के लिए हो रहे इस आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि संगमम में 200-200 के ग्रुप में कुल 1200 लोग आएंगे। 24 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक, लेखक, किसान, कारीगर, उद्यमी, कलाकार हिस्सा लेंगे। 

तमिल से आने वाले दल के सदस्य काशी के प्रमुख मठ मंदिरों का भ्रमण करेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ जाकर संगम तट पर स्नान करेंगे। अयोध्या जाकर श्रीरामलला के दर्शन भी करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार कार्यक्रम की थीम ऋषि अगस्त्य और महाकुंभ 2025 है। तमिल से आने वालों को ऋषि अगस्त्य की जन्मस्थली अगस्त्य कुंडा ले जाया जाएगा। नमोघाट पर काशी और तमिल के कुल 75 स्टॉल लगाए जाएंगे। एकेडमिक कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होंगे। ये कार्यक्रम आईआईटी बीएचयू और आईआईटी मद्रास के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।