सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विदेशी भाषाओं व योग पाठ्यक्रमों में दाखिले शुरू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाषाविज्ञान संकाय अंतर्गत रूसी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, तिब्बती, नेपाली, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में एडमिशन लिए जा सकते हैं। प्रवेश के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssvvonline.in पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर आवेदन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है।
10 सितम्बर तक योग आचार्य, शास्त्री में एडमिशन
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के योग आचार्य (MA) योग शास्त्री (BA) योग तथा PG डिप्लोमा इन योग (योग स्नातकोत्तर डिप्लोमा) के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम में 10 सितम्बर तक एडमिशन होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक निर्देश, एडमिशन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssvvonline.in के "प्रवेश सत्र 2025-2026 पर मौजूद है।
प्रवेश समिति के अनुसार 6000 रुपए प्रति सेमेस्टर शुल्क निर्धारित है। योगा-शास्त्री (बीए) में प्रवेश हेतु उत्तर मध्यमा अथवा इण्टरमीडिएट / समकक्ष सभी वर्ग से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। योगा-आचार्य (एमए) में प्रवेश के लिए शास्त्री अथवा विधि मान्य विश्वविद्यालय से स्नातक/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण छात्र प्रवेश पा सकेंगें। पीजी डिप्लोमा इन योग (योग स्नातकोत्तर डिप्लोमा) में प्रवेश शास्त्री अथवा विधि मान्य विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष उत्तीर्ण छात्र प्रवेश पा सकेगें। छात्रों को एण्टी रैंगिग शपथ-पत्र भरना अनिवार्य है।
BLIB ISC में 10 तक एडमिशन
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संचालित ग्रन्थालय एवं सूचना विज्ञान शास्त्री (BLIB ISC ) में 10 सितम्बर तक एडमिशन होगा। अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर शुल्क जमा करना होगा।
प्रवेश परीक्षा का शुल्क 800/- (आठ सौ रूपये) है जो ऑनलाइन जमा होगा। छात्रावास की सुविधा के इच्छुक प्रवेशार्थी द्वारा छात्रावास आवेदन प्रक्रिया शुल्क के रूप में प्रवेश परीक्षा शुल्क 800 के साथ ही 100 रूपये अतिरिक्त जमा करना होगा। भी देय होगा।