हमीरपुर में सुबह-सुबह दिखा भयावह मंजर: युवती का शव खून से लथपथ, पुलिस ने शुरू की जांच!

हमीरपुर में सुबह-सुबह दिखा भयावह मंजर: युवती का शव खून से लथपथ, पुलिस ने शुरू की जांच!

(रणभेरी): हमीरपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक युवती की निर्वस्त्र लाश मिली। शव को कुत्ते नोच रहे थे और करीब 20 मीटर के दायरे में खून फैला हुआ था। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना मौदहा थाना क्षेत्र के मौदहा–राठ मुख्य मार्ग पर स्थित रमना गांव के पास की है। सुबह करीब 8:30 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे खून देखा। गाड़ी रोककर जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा, तो एक युवती का न्यूड शव पड़ा था। दृश्य इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए।

सूचना मिलते ही सीओ मौदहा राजकुमार पांडेय और थाना प्रभारी उमेश सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कपड़े से ढकवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून और अन्य साक्ष्यों के नमूने लिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, युवती के शरीर पर केवल कंधे के हिस्से में बैंगनी रंग का सूट मिला है, जबकि बाकी कपड़े गायब हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया है।

सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही रेप और हत्या की पुष्टि हो सकेगी। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए और पीड़िता को न्याय मिले।