सड़क हादसे में आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अरुण गिरी समेत तीन घायल
प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के महेशगंज चौराहे के पास शुक्रवार शाम आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी की फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में आचार्य महामंडलेश्वर समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को एसआरएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीठाधीश्वर अपने शिष्य व चालक के साथ लखनऊ से प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में लौट रहे थे।
आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अरुण गिरी महाराज उत्तराखंड के ऋषिकेश, बैरंग कॉलोनी वीर खुर्द के मूल निवासी हैं। वह इनवायरमेंटल बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं। शुक्रवार को पीठाधीश्वर अपने शिष्य ब्रह्मचारी निहाल दूबे उर्फ भानु व चालक महेंद्र शुक्ला के साथ लखनऊ से फार्च्यूनर कार से कुंभ मेला आ रहे थे। शाम करीब सात बजे जैसे ही उनकी कार प्रयागराज रायबरेली हाईवे के नवाबगंज के महेश गंज बाजार के पास पहुंची तो उनके आगे चल रही दो कारों की भिड़ंत हो गई। अचानक घटना होने की वजह से पीछे से आ रही आचार्य महामंडलेश्वर की फॉर्च्यूनर कार भी हादसे का शिकार हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से डॉक्टरों ने आचार्य महामंडलेश्वर उनके चालक और शिष्य को एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी कुंभ क्षेत्र में आए साधु-संतों को हुई तो अस्पताल में घायल पीठाधीश्वर को देखने के लिए बाबाओं की भीड़ जुट गई। आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी के होंठ, पीठ और पैर में मामूली चोटें आईं हैं। वह खतरे बाहर हैं। उनके साथ घायल चालक व शिष्य को भी मामूली चोटें आईं हैं। तीनों का इलाज किया जा रहा है।