बंगीय समाज का सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
वाराणसी(रणभेरी)। बंगीय समाज के बैनर तले बांग्ला नव वर्ष की सांस्कृतिक कार्यक्रम पांडेय हवेली स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रांगण में समाज के सेक्रेटरी देबाशीश दास के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम मे वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पूर्व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवं बांग्ला नव वर्ष का कैलेंडर भी बिमोचन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे कर्नल शनिब शर्मा थे। मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए कहा की आज हम इसी बंगिय समाज के कारण ही शुध्य बांग्ला भाषा कह सकते एवं बोल पाते हैं। बंगिय समाज संगठन सामाजिक संगठन के साथ साथ बिभिन्न देबी आपदा मे सेवा करते रहते है। इनकी जितना भी गुण गाया जाये कम है। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे आली बाबा चालीस चोर का मंचन रूपाली बागची के नेतृत्व मे किया गया। उक्त कार्यक्रम मे बंगाली टोला प्रांगण भीर से भरा हुआ था। कार्यक्रम के उपरान्त समस्त दर्शक बंधुओं को बांग्ला नया साल का कैलेंडर एबं मिठाई दिया गया