हर्ष फायरिंग में भाई के पिस्टल से चली गोली,बहन की मौत
वाराणसी (रणभेरी सं.)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में मंगलवार की रात मांगलिक कार्यक्रम में रिश्तेदारों ने अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग की। खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग ने पूरा कार्यक्रम मातम में बदल दिया। फायरिंग के दौरान एक गोली समारोह में डांस कर रही महिला को लग गई। गोली लगते ही कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया। महिला डांस फ्लोर पर गिर पड़ी और चंद सेकेंड में लहुलुहान हो गई। खून से लथपथ महिला को आनन फानन में कबीरचौरा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर जैतपुरा और दशाश्वमेध की पुलिस ने घटनास्थल की तलाश की, बाद में अस्पताल पहुंचने पर मामले की पूरी जानकारी ली। गोली लगने के बाद परिजन शव को कच्ची बाग घर लेकर चले गए। इसके दशाश्वमेध पुलिस ने जैतपुरा पुलिस के साथ जाकर शव को कब्जे में लेकर पीएम को शिवपुर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा है, मृतक महिला बिट्टो के पति की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में केस दर्ज कर शव का पंचनामा भरा गया। जानकारी के मुताबिक, जैतपुरा के कच्चीबाग निवासी निशि इलाही के भाई की ससुराल देवनाथपुरा में है और उनके घर पर मांगलिक कार्यक्रम था। इसमें निशि इलाही समेत अन्य तमाम रिश्तेदारों को बुलाया गया था।
मांगलिक कार्यक्रम में निशी का भाई आमिर इलाही पिस्टल से फायरिंग करने लगा, पहले उसे समझाया गया लेकिन वह माना नहीं। एक फायर करने पर वह मिस हो गया तो उसने दूसरा टिगर दबा दिया। बैक-टू-बैक में कारतूस पिस्टल के चैंबर में फंस गया तो पिस्टल नीचे करके उसके चैंबर से कारतूस निकालने लगा। इसी दौरान फंसी हुई गोली लोड हो गई और अचानक फायर हो गया। कार्यक्रम में गाने बज रहे थे और कई महिलाएं डांस कर रही थीं। फायर होते ही गोली उसकी बहन निशी के सीने में जा लगी और वह गिर पड़ी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर कोहराम मच गया। लोग कार्यक्रम छोड़कर भागने लगे, वहीं परिजन घायल को लहुलुहान हालत में अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान निशी इलाही ने दम तोड़ दिया।
देवनाथपुरा में गोली चलने की सूचना पर मंगलवार रात कई थानों की पुलिस परेशान रही। सूचना के बाद जैतपुरा और दशाश्वमेध थाने की पुलिस कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी पाकर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक, इंस्पेक्टर दशाश्वमेध प्रमोद पांडे समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पहले कार्यक्रम स्थल की पड़ताल की फिर मृतक को घर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं आरोपी के परिजन भी मिले लेकिन आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। निशी के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस आमिर इलाही की तलाश कर रही है, हालांकि पिस्टल भी पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। आरोपी की भी तलाश की जा रही है।