भाई के दाहसंस्कार में आये युवक का गंगा नहाते समय फिसला पैर, PAC के जवानों ने बचाया

 भाई के दाहसंस्कार में आये युवक का गंगा नहाते समय फिसला पैर, PAC के जवानों ने बचाया

वाराणसी(रणभेरी): वाराणसी के मणिकर्णिका महश्मशान पर अपने भाई का शव लेकर आया युवक दाहसंस्कार के बाद सिंधिया घाट पर नहाते समय तेज धारा के साथ बह गया। जब लोगों ने देखा तो शोर मचाना शरू कर दिया। इसपर मौजूद PAC के जवानों ने अथक प्रयास के बाद युवक को सकुशल गंगा से बाहर निकाला। पीएसी के जवानों के अनुसार युवक बहकी-बहकी बातें कर रहा था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि वह नशे में है। युवक की शिनाख्त राजकुमार चौहान निवासी मुग़लसराय जनपद चंदौली के रूप में हुई है। इस दौरान उसने यह भी कहा कि पिता जी ने कहा मर जाओ तो क्या करूं मैं, गंगा में मरना पुण्य के बराबर है। लोगों ने युवक को बचाने वाले 34वीं वाहिनी पीएसी बाढ़ राहत दल के मुख्य आरक्षी राघवेंद्र प्रताप शुक्ला एवं आरक्षी अमित कुमार राय का धन्यवाद दिया।