पीएम आवास योजना शहरी-2.0 के लिए 17 हजार से अधिक आवेदन

पीएम आवास योजना शहरी-2.0 के लिए 17 हजार से अधिक आवेदन

वाराणसी (रणभेरी सं.)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए वाराणसी में 17 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। उधर, योजना के तहत आवेदन करने वालों की सूची संबंधित इलाके के जनप्रतिनिधियों ने मांगी है। डीएम ने परियोजना अधिकारी डूडा को आवेदन करने वालों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीएम एस राजलिंगम ने पीओ डूडा को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजना से संबंधित कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के लिए आॅनलाइन आवेदन करने वालों के सत्यापन की जांच के लिए वार्डवार अधिकारी नियुक्त किए जाएं। कोई भी आवेदन बिना ठोस कारण के पेंडिंग नहीं रखे।
पीएम आवास योजना शहरी के दूसरे चरण का लाभ नगर निगम के नव विस्तारित क्षेत्र के लोग भी उठा सकते हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण वाराणसी ने नगर निगम में शामिल हुए 87 गांवों को भी इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में शामिल किया हैं। नगर निगम में शामिल इन इलाकों के निवासी भी आवेदन कर सकते हैं।

पहले फेज में 45 हजार से अधिक आवेदन

परियोजना अधिकारी निधि वाजपेई ने बताया प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के कमजोर वर्ग के 45 हजार लोगों ने आवेदन किया था। 39 हजार 277 लोगों को योजना के तहत आवास निर्माण के लिए ऋण बांटा गया था। योजना के दूसरे चरण में अब तक 17 हजार से आवेदन आ चुके हैं। आवेदन करने वालों के सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही योजना से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

महिलाओं, सीनियर सिटीजन को विशेष छूट

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। यदि किसी महिला के नाम संपत्ति है तो उसे निर्माण के लिए 20 हजार रुपए का अलग से अनुदान दिया जाएगा। तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को भी सरकार 20 हजार रुपए अलग से प्रदान करेगी। योजना में आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी सरकार 20 हजार रुपए अलग से देगी।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि 12 महीने में कराया निर्माण तो मिलेंगे 10 हजार। योजना के तहत लाभ लेने वाले कई लाभार्थी अक्सर समय से निर्माण नहीं करते। सरकार की ओर से दी गई सहायता राशि को आवास निर्माण के बजे अन्य कामों में खर्च कर देते हैं जिसके चलते आवास का निर्माण रुक जाता है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दूसरे फेज में इस बार विशेष रूप से बोनस देने की व्यवस्था की गई है। योजना में चयनित होने वाला लाभार्थी यदि 12 महीने के भीतर अपना निर्माण कार्य पूर्ण करता है तो उसे सरकार की ओर से बोनस के रूप में 10000 रुपया अतिरिक्त मिलेंगे।

आनलाइन जमा होंगे आवेदन

पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ लेने के लिए आवेदक को पीएमएवाई-अर्बन डॉट जीओवी डॉट इन पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट के ओपन होने के बाद मुख्य पेज पर ही पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का लिंक ब्लिंक करते हुए दिखेगा। इसपर क्लिक करने के बाद आप दिए गए सवालों का जवाब भरते जाएं।

ये होंगे योजना में पात्र

1. जिनके पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) जिनकी सालाना आय 3 लाख तक हो।
2. निम्न आय वर्ग (एलआईजी) परिवार वालों को भी योजना में लाभ मिलेगा बशर्ते वार्षिक आय 3 लाख से6 लाख तक ह।
3. मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) परिवार - वार्षिक आय को 6 लाख से 9 लाख तक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं
4. पट्टे पर देगी जमीन शहर से लेकर गांवों तक कई ऐसे परिवार भी हैं जिनके पास जमीन ही नहीं है। ऐसे लोगों के लिए सरकार अपनी जमीन पर आवास का निर्माण कराकर उन्हें योजना से लाभान्वित करेगी