अवैध संबंध के शक में पत्नी की बेरहमी से हत्या, गला घोंटकर चेहरा कुचला, बाजरे के ढेर में छुपाई लाश

अवैध संबंध के शक में पत्नी की बेरहमी से हत्या, गला घोंटकर चेहरा कुचला, बाजरे के ढेर में छुपाई लाश

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चोलापुर में अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पहले मफलर से गला घोंटकर जान ली, फिर पहचान छुपाने के लिए सिर और चेहरे को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को घर से करीब 25 किलोमीटर दूर चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव स्थित एक बगीचे में ले गया और सूखे बाजरे के ढेर में छुपा दिया। रविवार सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सोनबरसा गांव निवासी 46 वर्षीय प्रदीप मिश्रा ऑटो चालक है। उसकी शादी कुछ वर्ष पहले लक्ष्मी (26) से हुई थी। प्रदीप को पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक था। पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। शुक्रवार को फोन पर ही पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद प्रदीप ने हत्या की योजना बना ली।

शाम को वह पत्नी को घुमाने के बहाने ऑटो से गांव के बाहर ले गया। सुनसान जगह पर मफलर से गला घोंटकर लक्ष्मी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कैथोर गांव के एक बगीचे में ले जाकर ईंट से सिर और चेहरे को कुचल दिया, ताकि पहचान न हो सके। फिर शव को पेड़ के पास पड़े सूखे बाजरे के ढेर में छुपाकर घर लौट आया।

टैटू से हुई पहचान

रविवार सुबह बगीचे में बाजरा उठाने पहुंचे सोनू यादव नामक मूक-बधिर युवक को बाजरे के ढेर में खून से सनी महिला की लाश दिखी। वह घबरा गया और दौड़ते हुए गांव पहुंचा। इशारों से ग्रामीणों को पूरी बात समझाई और कुछ लोगों को मौके पर ले गया। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन चेहरा बुरी तरह कुचले होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। जांच के दौरान महिला के हाथ पर बने टैटू से पुलिस को अहम सुराग मिला। एक हाथ पर दिल के पास ‘PL’ और दूसरे हाथ पर ‘GP’ लिखा था। इसी आधार पर पुलिस सोनबरसा गांव पहुंची और प्रदीप मिश्रा की पत्नी के रूप में शिनाख्त हुई। शक के आधार पर पति से पूछताछ की गई, जिसमें उसने शुरुआती पूछताछ में ही अपना जुर्म कबूल कर लिया।

चप्पल, खून से सनी ईंट बरामद

एडीसीपी वरुणा नीतू ने बताया कि रविवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल की जांच की। खोजी कुत्ते ने घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर नियार दानगंज मार्ग तक सुराग तलाशा। मौके से महिला की चप्पल, खून से सनी ईंट और एक खिलौना बरामद हुआ है। पुलिस मामले की आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।