शास्त्री पुल से गंगा नदी मे कूदकर युवक ने दी जान
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में रामनगर से सामने घाट को जोड़ने वाले शास्त्री पुल से सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक ने अचानक से गंगा में कूद कर अपनी जान दे दी। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने नजारा देखा तो आननफानन आनन नाव लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से युवक को गंगा से बाहर निकाला। हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मल्लाहों के मुताबिक, जिस जगह युवक कूदा वहां गंगा में गहराई कम थी। ऊंचाई से कूदने के कारण उसे अंदरूनी चोट लगी और शायद इसी कारण उसकी मौत हो गई।
खुदकुशी करने वाला युवक कौन है, किस कारण उसने खुदकुशी की ये अभी साफ नहीं है।कस्बा इंचार्ज दयाशंकर यादव ने बताया कि युवक की तलाशी ली गई तो ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। उसकी उम्र 30 से 32 साल के बीच की है। जींस-टीशर्ट और स्पोर्टस शू पहना है। युवक की शिनाख्त की कोशिश जारी है। रामनगर तक बने पुल पर अक्सर आत्महत्या की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। पुलिस और एनडीआरएफ के लोग घंटों तलाश करते रहते हैं। घटनाओं को रोकने के लिए अक्सर पुलिस दस्ता चक्रमण भी करती हैं लेकिन घटनाएं रूक नहीं रही हैं।