विद्यापीठ में छात्रों के विरोध के बाद चुनाव कराने की घोषणा

विद्यापीठ में छात्रों के विरोध के बाद चुनाव कराने की घोषणा

वाराणसी (रणभेरी): काशी विद्यापीठ में दिसम्बर से छात्रसंघ चुनाव का इंतजार कर रहे छात्रों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में दोपहर से बैठे छात्र देरशाम तक हटने को तैयार नहीं हुए। कई चक्रों की बातचीत के बाद आखिरकार चुनाव अधिकारी ने छात्रों को 19 अप्रैल को चुनाव कराने का लिखित आदेश दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव की आधिकारिक घोषणा गुरुवार को जिला प्रशासन से बातचीत के बाद की जाएगी। बुधवार को विद्यापीठ के छात्रनेता दोपहर के वक्त चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंच गए और चुनाव संबंधी आदेश मांगने लगे। काफी समझाने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस पहुंची मगर छात्र टस से मस न हुए। शाम को चीफ प्रॉक्टर प्रो निरंजन सहाय और चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह के साथ लंबी वार्ता चली। चुनाव अधिकारी ने इसके बाद छात्रों को 19 अप्रैल को चुनाव कराने का पत्र दिया। बातचीत के दौरान अभिषेक सोनकर, शशि प्रकाश चंदन प्रियेषु यादव, शिवजनक, जंग बहादुर, विनोद आदि छात्रनेता मौजूद रहे।