भतीजे ने फावड़े से की बड़े पिता की हत्या

सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज घटना सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने 60 वर्षीय बड़े पिता की फावड़ा मार कर हत्या कर दिया। घटना थाना क्षेत्र के पंड़िया गांव की शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के लोगों ने घटना स्थल का मुवायना कर साक्ष्य संकलन कर वापस चली गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या का कारण जमीन को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है।