Varanasi : कोहरे की वजह से एयरपोर्ट से एक दर्जन विमान लेट, डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट

Varanasi : कोहरे की वजह से एयरपोर्ट से एक दर्जन विमान लेट, डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण विमानों की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को एक दर्जन से अधिक विमान तीन से चार घंटे की देरी से एयरपोर्ट पर उतर सके। दोपहर में मौसम थोड़ा साफ हुआ तो यात्रियों की भीड़ गई। ऐसे में लोगों को लाइन में लगना पड़ा। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पहुंचे परिजन भी परेशान रहे। विमान विलंबित होने के कारण उस शहर को जाने वाले विमान भी विलंबित रहे। वहीं, मौसम की खराबी के कारण विमान के विलंबित होने के साथ-साथ एक यात्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सिर्फ एक बैगेज बेल्ट काम करने का आरोप लगाया। 

यात्री ने एएआई के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट पर सबसे खराब प्रबंधन वाला आगमन टर्मिनल है। कई आने वाली उड़ानों के लिए सिर्फ एक बैगेज बेल्ट काम कर रहा है। ऐसा अक्सर देखा है। आज की स्थिति ऐसी ही है। अकासा एयरलाइंस का बैंगलोर का विमान क्यूपी 1421 अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे देरी से बजे बैंगलुरु से वाराणसी पहुंचा। इसी तरह अकासा एयरलाइंस हैदराबाद का विमान क्यूपी 1633 भी तीन घंटे विलंब से लैंड हुआ।इस बाबत एयरपोर्ट अफसरों ने बताया कि मौसम खराबी के कारण कई विमान विलंबित रहे। हालांकि, इसकी सूचना यात्रियों को पहले ही दी गई थी ।

ये विमान रहे विलंबित

इंडिगो हैदराबाद का विमान 6 ई 450 ढाई घंटे विलंबित, इंडिगो कोलकाता का विमान 6 ई चार घंटा विलंब, इंडिगो बैंगलुरु का विमान 6ई 438 तीन घंटे देरी से पहुंचा। इंडिगो दिल्ली वाया खजुराहो का विमान 6ई 5082 लगभग डेढ़ घंटा, एयर इंडिया दिल्ली का विमान एआई 406 भी एक घंटा विलंबित, बुद्धा एयर का विमान यू 4161 चार घंटे देरी से पहुंचा। इंडिगो भुवनेश्वर का विमान 6 ई 7035 तीन घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद का विमान आईएक्स 2838 तीन घंटा,इंडिगो हैदराबाद का विमान 6 ई 6226 एक घंटा, इंडिगो बैंगलुरू का विमान 6ई 897 दो घंटे, अकासा एयर का विमान क्यूपी 1612 एक घंटे देरी से पहुंचा।