काशी में कल से रथयात्रा मेला शुरू होगा, सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद, जानें पूरा ट्रैफिक प्लान

काशी में कल से रथयात्रा मेला शुरू होगा, सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद, जानें पूरा ट्रैफिक प्लान

शाम से सुबह तक रथयात्रा की ओर नहीं जाएंगे वाहन, 85 कैमरे और ड्रोन से होगी निगरानी

वाराणसी (रणभेरी): काशी में तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है।कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि यह व्यवस्था 26 से 30 जून तक रोजाना शाम 4 बजे से अगली सुबह 3 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान रथयात्रा की ओर वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि रूट डायवर्जन की व्यवस्था का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें। 

संपूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 85 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए रथयात्रा चौराहे पर एक अस्थायी कंट्रोल रूम  गुरुवार की रात से सक्रिय किया जाएगा। पूरे मेला क्षेत्र और श्रद्धालुओं के आगमन-प्रस्थान मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों के जरिए भी की जाएगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

कौन से रूट पर होगा रूट डायवर्ट

• बीएचयू, भेलूपर की तरफ से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमच्छा से साईं मंदिर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वह आकाशवाणी होते हुए महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।

• लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को गुरुबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वह कमच्छा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

• सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ व सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वह वहां से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

• महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वह वहां से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

• सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार, ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक, पैडल रिक्शा और सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

• एंबुलेंस और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था

• जिन भारी वाहनों को मंडुवाडीह तक जाना होगा, वह नो-एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर मुढ़ैला होते हुए मंडुवाडीह तक जा सकेंगे।

• जिन भारी वाहनों को सिगरा तक जाना होगा, वह नो-एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए सिगरा तक जा सकेंगे।

• जिन भारी वाहनों को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर अथवा बाबतपुर जाना होगा, वह वाहन नो-एंट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना, पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

• मंडुवाडीह से आने वाले वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक भी भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।